फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड छात्र मोर्चा के सरायकेला जिलाध्यक्ष शंकर हाँसदा ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम जी के सुपुत्र राहुल हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष शंभू टुडू, बलराम सोरेन, सीताराम हेम्ब्रम, दुर्गा सोरेन, राम हाँसदा, बिरू टुडू, नारायण किस्कु, रायसेन टुडू, शिकार मुर्मू व झामुमो के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.