फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम की सरकारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जिसमें उनके मौसेरे भाई भोंजो सिंह बानरा की मौत हो गई है, जबकि BDO साधु चरण देवगम और उनके चालक मोयका सोय गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है.