नई जिंदगी परिवार का 50वां रक्तदान शिविर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदिम जुवान जुमिद गांवता गम्हरिया और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 अक्टूबर 2024 को गम्हरिया प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सालमपाथर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। यह जानकारी ट्राइबल ब्लड मैन 75 बार के रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि हमारी सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार का यह “गोल्डन जुबली” रक्तदान शिविर होगा और इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय युवा इस शिविर की तैयारी में जुट गए हैं और विभिन्न गांवो में जाकर इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शिविर का विधिवत् उद्घाटन बोड़ो पीड़ पारगाना बाबा नंदलाल टुडू करेंगे और साथ में गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा और पिता सुगदा हांसदा भी बहरागोड़ा क्षेत्र से शिरकत करेंगे। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी। कुल 150 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा।