फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित टाटा हाईवे होटल में गुरुवार रात अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. तीन दिन पहले हुए आपसी विवाद के मामले में करीब 10 युवक होटल पहुंचे और होटल संचालक रंजीत कुमार से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की ज़िद करने लगे.
युवकों ने संचालक को कहा कि पूर्व विवाद के दौरान उनके साथ मारपीट हुई थी और वे उसका वीडियो फुटेज देखना चाहते थे. होटल संचालक ने साफ कहा कि वह किसी भी निजी व्यक्ति को फुटेज उपलब्ध नहीं करा सकते. उन्होंने युवकों को सलाह दी कि वे घटना की शिकायत पुलिस से करें.
इस जवाब से नाराज युवक होटल परिसर में हंगामा करने लगे. आरोप है कि कुछ युवकों ने संचालक से हाथापाई भी की. स्थिति बिगड़ते देख रंजीत कुमार ने खुद को बचाने के लिए होटल के अंदर से लोहे का रॉड उठा लिया. इसी दौरान बाहर मौजूद लाठी-डंडे से लैस युवक होटल की ओर बढ़े और अचानक एक युवक ने रंजित कुमार पर फायरिंग कर दी.
किस्मत अच्छी रही कि गोली उन्हें छू भी नहीं पाई और वे सकुशल बच गए. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आपको बता दें कि एनएच पर दवा दुकाने बंद है लेकिन शराब की बिक्री होटलों में धड़ल्ले से हो रही है.


