झिमड़ी में यूको बैंक की नई शाखा का जोनल मैनेजर ने किया उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
यूको बैंक के जोनल मैनेजर मेजर विक्रांत टंडन ने शनिवार की सरायकेला खरसावां जिला के झिमडी में नई शाखा का उद्घाटन किया। झिमड़ी चांडिल अनुमंडल में आता है और यह कृषि प्रधान इलाका है। कुछ उद्योग भी है। स्थानीय लोग कई सालों से बैंक की नई शाखा खुलने की मांग कर रहे थे। यूको बैंक खुला तो सबने खूब खुशियां मनाई।
झिमड़ी की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। झारखंड के जोनल मैनेजर मेजर विक्रांत टंडन ने छात्राओं को पढ़ाई पर खूब ध्यान देने को प्रेरित किया। समझाया कि यदि अभी शिक्षा पर फोकस किया तो भविष्य सुखमय होगा, वो भी किसी बैंक की शाखा प्रबंधक बन सकती हैं। उन्होंने ग्रामीणों खासकर किसानों को आधुनिक खेती की ओर बढ़ने को कहा। बोले कि सरकार की कई योजनाएं हैं। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। कोशिश यह रहे कि खुद भी आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बने। ऐसी हालत में बैंक बुला कर कारोबार करने की इच्छा दिखाएंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान झानखंडी नृत्य भी प्रस्तुत किए गए।
चक्रधरपुर में भी नई शाखा खोली गई
यूको बैंक के शीर्ष प्रबंधन का ध्यान अर्द्ध शहरी और तेजी से आगे बढ़ रहे ग्रामीण इलाकों पर भी है। इसी सोच के तहत शुक्रवार को चक्रधरपुर में यूको बैंक की नई शाखा खोली गई। झारखंड के जोनल मैनेजर मेजर विक्रांत टंडन के साथ और अतिथियों ने फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
तुलनात्मक तौर पर झारखंड में यूको बैंक की ग्रामीण शाखाएं कम है। कभी ग्रामीण शाखा खुली भी थी तो वह इलाका अब शहरी या अर्द्ध शहरी श्रेणी में आ चुका है। कारोबार बढ़ाने और झारखंड के शहर से गांव तक अपनी पहुंच बढ़ाने के मकसद से यूको बैंक प्रबधन नई शाखाएं खोलने की हर संभावना पर गौर कर रहा है।