फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रविवार की सुबह हादसे में झारखंड आंदोलनकारी वरुण चक्रवर्ती (70) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना कांड्रा-चांडिल अप लाइन पर पोल संख्या 390/S4 के पास हुई है. सूचना मिलने पर कांड्रा पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Ghathsila : नेपाल में मान इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौधरी
घर-बार छोड़कर किया था आंदोलन
वरुण चक्रवर्ती झारखंड आंदोलन के एक सक्रिय सदस्य थे. राज्य को अलग पहचान दिलाने के लिए अपना घर-बार छोड़कर संघर्ष किया था. कांड्रा क्षेत्र में रहकर झारखंड राज्य के निर्माण के लिए आंदोलनों में शामिल रहे. वर्तमान में वह एसकेजी के बंद पड़े सेवा सदन में रह रहे थे. वरुण चक्रवर्ती की मौत की खबर सुनकर झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चक्रवर्ती झारखंड आंदोलन के एक समर्पित नेता थे. उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. वहीं घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.