स्ट्रीट लाइट हेतु सप्तमी से दशमी तक डीजी की व्यवस्था हो
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड की सभी बंद पड़ी सोडियम वेपर लाइटों को चालू किए जाने एवं दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर दशमी तक स्ट्रीट लाइट हेतु डीजी की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर आज आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जेआरडीसीएल के जीएम राजीव सिंहा से मोबाइल पर संपर्क कियाl
जीएम राजीव सिंहा ने बतलाया कि कल रांची से सोडियम बल्ब भेज दिया जाएगाl उसके बाद दुर्गा पूजा से पूर्व हाइड्रा की मदद से मुख्य मार्ग के बंद लाइट चालू कर दी जाएगीl उन्होंने बतलाया कि नवमी- दशमी को स्ट्रीट लाइट हेतु डीजी की व्यवस्था की गई हैl आदित्यपुर गम्हरिया में कूल 6 डीजी लगाए जाएंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने जीएम से स्ट्रीट लाइट हेतु दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर दशमी तक डीजी की व्यवस्था किए जाने की मांग की, जीएम ने पुरेंद्र की मांग को मानते हुए दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर दशमी तक टाटा कांड्रा स्ट्रीट लाइट के लिए डीजी की व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया.