फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कपाली ओपी पुलिस ने पुड़ीसिल्ली से एक मालवाहक ऑटो से करीब 800 केजी पोस्तु का दाना जप्त किया है.
पुलिस को यह सफलता उस उक्त हाथ लगी जब ओपी पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुड़ीसिल्ली के समीप जमशेदपुर की ओर जा रहे नीले रंग के मालवाहक ऑटो संख्या JH05DA- 1322 को रोकने का प्रयास करने पर वह भागने लगा. जिसे पुलिस बलों द्वारा खदेड़ कर पकड़ा. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिसमें से एक का नाम संतोष कुमार और दूसरे का नाम नीलेश कुमार बताया जा रहा है.
मूल रूप से दोनों चतरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अभी जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित किराए के मकान में रह कर पोस्तु बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे. वही कपाली ओपी प्रभारी संदीप ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि दोनों चतरा से पोस्तु की तस्करी कर जमशेदपुर में ऊंचे दामों में बेचते थे.