फतेह लाइव, रिपोर्टर.











सरायकेला विधानसभा में सैकड़ो की संख्या में लोग भाजपा का दामन थामेंगे. आदित्यपुर भाजपा युवा मोर्चा मंडल के मिडिया प्रभारी रोहित सम्राट और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश महली के नेतृत्व में इसकी तैयारी हो रही है. नेताद्वय ने बताया कि कांग्रेस और झामुमो पार्टी छोड़ कर के नेता भाजपा में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का अभी तक दिन और तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन जनवरी माह में ही भाजपा का दामन थामने वाले है. इसे लेकर राजनीति गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. भाजपा नेता रोहित कुमार उर्फ सम्राट का कहना है की लोग झामुमो की सरकार से ऊब चुके हैं. झामुमो सरकार सिर्फ लूटने का काम कर रही है. झारखण्ड में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है. अब इस सरकार से उम्मीद करना भी मुश्किल है, इसलिए अब इस बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार झारखंड में आयेगी.