फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में शाहिद बगान डोंगाडीह के पास पुलिस ने छापेमारी कर रहमत नगर निवासी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने साजिद के पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की हैं।रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीती रात डोंगाडीह के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है और लोगों को हथियार दिखाकर रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम साजिद अंसारी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

यह भी पढ़े : Jharkhand Inspector Or Si Transfer : विधानसभा चुनाव के पूर्व तीन साल वाले बदले गए 10 इंस्पेक्टर और 54 सब इंस्पेक्टर, अंदर देखें – सूची

अजय कुमार ने बताया कि साजिद एक शातिर अपराधी है। वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत मामलों में जेल जा चुका है और जनवरी माह में ही जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आते ही उसने लोगों से रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर दिया था। वह लोगों को हथियार दिखाकर रंगदारी मांग रहा था। कई लोगों ने उसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल साजिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version