फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के हासाडुंगरी में बीते 2 दिसंबर को सीतारामडेरा के भालूबासा निवासी संदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय निवासी समशाद अंसारी, मो सारिक और शमशुद्दीन मोमीन शामिल है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संदीप हर दिन क्षेत्र में रुपये कलेक्शन का काम करने आता था इसकी जानकारी उन्हें थी। रुपये लूट के उद्देश्य से ही तीनों ने मिलकर प्लान बनाया। घटना की शाम रास्ते में संदीप को रोका और रुपये लूटना का प्रयास किया। संदीप ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। इसी बीच आस-पास कुछ लोग दिखे जिस कारण रुपये लूटे बिना सभी मौके से फरार हो गए। मामले का आरोपी मोमीन पूर्व में प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।