फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर आदित्यपुर स्थित रिक्शा कॉलोनी में बच्चों के बीच में पटाखा , फुलझड़ी – छुर-छुरी एवं जुबली पार्क स्थित निक्को पार्क घूमने के लिए टिकट प्रदान किया गया।
संस्था की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने इन सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि निक्को पार्क घूमना हर एक बच्चों की चाहत होती है उसी को ध्यान में रखते हुए इन्हें टिकट प्रदान किया गया है। करीब 40 बच्चों के बीच में सामान का वितरण करते हुए उन्हें सुरक्षित दीपावली मनाने का तरीका बताया गया। पटाखे और मिठाई पाकर बच्चे काफी खुश हुए।