फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने नई पहल की शुरूआत की है. इस क्रम में पुलिस कप्तान ने पुलिस प्रहरी पहल की शुरुआत की है. सोमवार को आदित्यपुर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने प्रहरी के तहत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में औचक क्राइम चेकिंग के उद्देश्य से पैदल मार्च किया.

यह भी पढ़े : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में इलेक्ट्रिक वाहनों पर कार्यशाला का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न

बताया कि इस पहल में पुलिस मुख्य रूप से अड्डेबाजी, स्कूल कॉलेज के पास छेड़खानी, अतिक्रमण समेत अपराध नियंत्रण से जुड़े विषयों पर फोकस करेगी. इसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी थाना क्षेत्र के प्रभारी को औचक निर्देश जारी किया जाएगा कि वे अपने इलाके में गश्त शुरू करें.

वाट्सएप ग्रुप से पुलिस अधिकारियों को जोड़ा गया
प्रहरी एसपी के निर्देश पर किसी भी थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस की एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार की गई है. इसमें पुलिस अधीक्षक से लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, आरक्षी समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी शामिल होंगे. इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा. उसपर लोग अपराध संबंधित सूचना पुलिस को देंगे जिनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

जिले को पांच क्लस्टर में बांटा गया, 128 मार्ग चिन्हित
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने आदित्यपुर में प्रहरी की पहल करते हुए बताया कि पूरे सरायकेला-खरसावां जिले में अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसे अपराध रोकने के लिए 128 मार्गो को चिन्हित किया गया है. इसमें कुल 146 स्पॉट भी शामिल हैं. मुख्य रूप से इस अभियान का फोकस रहेगा. जिले के सभी थाना क्षेत्र को पांच क्लस्टर में विभाजित किया गया है. अभियान की शुरुआती मौके पर एसपी के अलावा एसडीपीओ संतोष मिश्रा, आदित्यपुर, गम्हरिया, आरआईटी थाना प्रभारी, महिला पदाधिकारी समेत पुलिस बल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version