फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी समेत एक युवक को मारपीट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसकी जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया वर्ष 2020 में चोरी के मामले में फरार चल रहे कपाली के ताजनगर रोड नंबर-4 निवासी सूफी नजम उर्फ सोनू उम्र करीब 20 समेत मोहम्मद हसीन अंसारी उर्फ रमजान जो कपाली के इस्लामनगर और साहजहां अंसारी उर्फ विक्की जो कपाली के हासांडुगरी को गिरफ्तार किया गया. वहीं मारपीट मामले में कपाली के इस्लामनगर निवासी मोहम्मद शमशेर अली उर्फ लाडला उम्र करीब 21 को फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.