फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह स्थित श्री आरके महिला कॉलेज में इस वर्ष भी पूरे उत्साह और धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई जा रही है. कॉलेज परिसर में एक आकर्षक पंडाल स्थापित किया गया है, जिसमें विद्या की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा को विराजित किया गया. बसंत पंचमी के दिन विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई और इसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं में काफी उल्लास देखा गया. बड़ी संख्या में छात्राओं ने कॉलेज में आकर माता शारदे के समक्ष श्रद्धा भाव से सिर झुका कर अपनी मुरादें मांगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिलेवासियों से पेयजल समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज कराने की अपील

कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर मधुश्री सेन सान्याल ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरस्वती पूजा का आयोजन पूरे धूमधाम से किया जा रहा है और इस पूजा को सफल बनाने में कॉलेज के प्रोफेसर, स्टाफ और छात्राओं का विशेष सहयोग रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version