- मजदूरों की कमी और सुपरवाइजर की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल
- जेएनएसी की लचर व्यवस्था से सफाई कार्य प्रभावित, ठेकेदारों की मनमानी जारी
- ठेकेदारों की मनमानी रोकने के लिए कड़ा कदम जरूरी – सरयू राय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता की शिकायत पर विधायक सरयू राय ने सोमवार को जमशेदपुर पश्चिमी के सोनारी स्थित मिनी डिपो का हफ्ते में दूसरी बार औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मजदूरों की संख्या कम थी, केवल करीब 20 मजदूर ही वहां उपस्थित थे. साथ ही ठेकेदार का कोई सुपरवाइजर भी मौजूद नहीं था, जबकि जेएनएसी की तरफ से भी देख-रेख करने वाला कोई नहीं मिला. सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेएनएसी ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा देकर पूरी तरह बेखबर हो गया है. मिनी डिपो में मजदूरों की उपस्थिति, काम पर भेजने की जानकारी तथा रजिस्टर तक का अभाव है, जो पिछले दौरे में भी सामने आई कमियां थीं. निरीक्षण के दौरान अफरातफरी का माहौल था और मजदूरों की उपस्थिति की सही जानकारी तक उपलब्ध नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हूल दिवस पर विधायक पूर्णिमा साहू ने हूल के नायकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
सरयू राय ने ठेकेदार से मजदूरों की हाजिरी और भुगतान के बारे में भी जानकारी ली. वहां तैनात मुंशी ने बताया कि 10 मजदूर डोर-टू-डोर सफाई के लिए निकले हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि कौन मजदूर कहां गए हैं, किस इलाके में काम कर रहे हैं या किस गाड़ी से गए हैं. यह दर्शाता है कि जेएनएसी की ठेकेदारी व्यवस्था में पारदर्शिता का अभाव है. सरयू राय ने कहा कि चाहे जेएनएसी ठेकेदारी किसी को भी दे, मुंशी वही रहता है जो वर्तमान में है. इससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गई है. जेएनएसी अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, लेकिन जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा.
इसे भी पढ़ें : Today’s Horoscope : 1 जुलाई 2025 राशिफल, जाने कैसा होगा आपका आज का दिन
विधायक सरयू राय ने उप नगर आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि जेएनएसी की तरफ से वहां कोई ऐसा अधिकारी हो जो कामकाज की नियमित निगरानी करे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जेएनएसी यह जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाएगा तो ठेकेदार मनमानी करते रहेंगे, जिससे मोहल्लों की सफाई प्रभावित होगी और सड़कों पर कचरा बिखरा रहेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे ठेकेदार को बदलने की जरूरत है और उनके खिलाफ जनसुविधा कार्यकर्ता लगातार दबाव बनाते रहेंगे. निरीक्षण के दौरान सरयू राय के साथ जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, प्रशांत पोद्दार, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.