जमशेदपुर।
राज्य में गर्मी और लू का कहर जारी है और आगामी 12 जून से जमशेदपुर के सभी स्कूल खुल रहे हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों की बच्चों कि चिंता करना लाजमी है. इसे लेकर काफी अभिभावकों ने ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर से मुलाक़ात कर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की गर्मी छुट्टियां एक सप्ताह आगे बढ़ाने के लिए पहल करने की मांग की है. सतनाम सिंह गंभीर ने उनकी जायज़ मांग को ध्यान में रखते हुए पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया ज़ाधव को टवीट कर अभिभावको की मांग रखी है.
सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की जमशेदपुर में शरीर को जला देने वाली चिलचिलाती धूप, 44 डिग्री का तापमान, तथा भयंकर लू के बीच विद्यार्थी स्कूल जाने को मजबूर होंगे. विगत एक पखवाड़े से तापमान में हुई आचनक वृद्धि से सारा जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दिन में 10 बजे के बाद सड़कें सुनी हो जा रही हैं. ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर होंगे, जिससे उनके बीमार होने का खतरा होगा.