फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सत्यानंद योग केंद्र अपने स्थापन वर्ष सन 2004 से ही समाज में परमहंस स्वामी सत्यानंद के सेवा प्रेम दान के भाव को अंगीकार करते हुए समाज में अनेकों कार्यकर्मों का आयोजन करते रहा है, जिससे लोग स्वास्थ और अध्यात्म के प्रति जागरूक हो सके।

संस्था के द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी को परमहंस स्वामी निरंजनानन्द सरस्वती जी के जन्मदिन के अवसर पर संपन्न किया जाता रहा है। परंतु इस वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन 18 फरवरी को किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन रेमंड शॉप बिस्टूपुर एल रोड के सौजन्य से संपन्न हुआ. रक्तदान शिविर का आयोजन बौद्धि मन्दिर, साकची में संपन्न किया गया। जिसमें कुल 110 यूनिट रक्तदान हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपत्निक रश्मि ठक्कर उपस्थित रहें. साथ ही संस्था के संरक्षक आर एन शर्मा पूर्व एम डी टिनप्लेट कंपनी, शक्ति शर्मा उपस्थित रहें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य मनोज झा, श्रीमती के टी भटीना, बी एन पी गुप्ता, मलाये डे, राज शर्मा, अश्वनी शुक्ल, शुभम्, प्रमोद श्रीवास्तव, किरण झा, प्रिंस अग्रवाल, तियाशा , लक्की, रेखा, आदित्य झा का मुख्य योगदान रहा।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version