फतेह लाइव, रिपोर्टर.

UFBU के आह्वान पर आगामी 24 और 25 मार्च को दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर शुक्रवार को संध्या 5.15 बजे भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक पोस्टल पार्क बिष्टुपुर में बैंक कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में UFBU के सभी नौ घटक दलों के बैंक कर्मियों ने सरकार के अड़ियल रवैए की कड़े शब्दों में भर्त्सना की. UFBU के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने मे AIBEA की ओर से कामरेड आर बी सहाय, NCBE की ओर से कामरेड कुन्दन कुमार, BEFI की ओर से कामरेड सुजय राय, NOBW की ओर से कामरेड अमित कुमार, AIBOC की ओर से कामरेड गौरव कुमार और सत्य प्रकाश, INBOC की ओर से कामरेड आंनद वर्मा, AIBPC की ओर से कुमार देवेन्द्र एवं UFBU जमशेदपुर के संयोजक कामरेड रींटु रजक ने केंद्र सरकार की हठधर्मिता और अड़ियल रवैए की घोर भर्त्सना की एवं पूर्व में हुए लंबित मांगों को पूरा ना करने का आरोप लगाया.

UFBU के हड़ताल को सफल बनाने मे UFBU जमशेदपुर के घटक दलों के शीर्ष नेतृत्व ने सभी को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कामरेड सत्येन्द्र सिंह, दिव्यांशु, मनोज, विनय, रजनीश, अशोक रविनंदन, संजय, नेहा, अमलान, मधुलिका, निधि, ललिता, गौरी, निशा, जयबाला, शकुंतला, असबी, दीप्ति, कमलेश, रविशंकर मनोतोष, अमित मोइत्रा, सी के नायडू, मूकेश, अरिन्दम, सुभाशीष, विकास, तपन मिश्रा हरेंद्र, समरेश, नजमूल, राशिद, अनिता, एलिस, मनीषा, कविता वनिता, दानशी अलका, नीलम, निवेदिता, महेश, सुबीर, धनंजय, सौरभ, निशांत, पवन, चंदन, विजय, सुप्रिया, आंनद, आलम, सुभाष, श्रीपति, तापस, के के सिंह, ने प्रदर्शन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version