फतेह लाइव, रिपोर्टर.











जमशेदपुर शहर के चर्चित वेब न्यूज़ पोर्टल फतेह लाइव के संपादक सह (एआईएसएमजेडब्ल्यूए) ऑल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के शहरी अध्यक्ष चरणजीत सिंह को टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव द्वारा फोन पर शनिवार सुबह धमकी दी गई है। सचिव रुद्र प्रताप सिंह द्वारा आज सुबह संपादक चरणजीत सिंह को फोन करके कोर्ट में घसीटने की धमकी दी गई। फोन पर रुद्र प्रताप सिंह को जब चरणजीत सिंह ने कहा कि ढंग से बात कीजिए, तो उन्होंने कहा कि अभी तो ढंग से बात कर रहा हूं ………अब आगे क्या करेंगे, वह रुद्र प्रताप सिंह ही बता पाएंगे। रुद्र प्रताप सिंह और संपादक श्री सिंह के बीच हुई वार्ता की रिकॉर्डिंग उनके मोबाइल फोन में दर्ज है।
ज्ञात हो कि विगत गुरुवार को टाटा मोटर्स के आई आर अधिकारी सह को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व सचिव अमितेश पांडे का पुणे प्लांट में तबादला होने के बाद टाटा मोटर्स यूनियन परिसर द्वारा विदाई दी गई थी। उक्त विदाई समारोह की खबर को फतेह लाइव में शीर्षक दिया गया था कि “*मजदूर से मिली शिकस्त का मलाल लिए हुए अमितेश पांडेय हुए विदा*“।
विगत 2 वर्ष पूर्व कोऑपरेटिव सोसाइटी चुनाव में रुद्र प्रताप सिंह (टाटा मोटर्स के मजदूर भी हैं) उनके द्वारा अमितेश पांडे को हरा दिया गया था। *फतेह लाइव* में छपी न्यूज़ में कहीं भी रुद्र प्रताप सिंह का बयान नहीं लिखा गया है, फिर भी सिंह द्वारा संपादक चरणजीत सिंह को धमकी दी गई।
वर्तमान सचिव रुद्र प्रताप का कहना है कि बिना उनसे पूछे कैसे यह न्यूज़ छप गया, जबकि तकनीकी रूप से कहीं भी रुद्र प्रताप सिंह के बयान की जरूरत नहीं थी। 2 वर्ष पूर्व हुए अमितेश पांडे को 300 से अधिक वोटो से हरा चुके है, यह जग जाहिर है।
यह खबर उस समय के अखबारों में भी छपी थी। रुद्र प्रताप सिंह दिए हुए धमकी को पत्रकारों के संगठन द्वारा गंभीरता से लिया गया है और राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया द्वारा इसकी घोर निंदा की गई है। इसके साथ ही शहर के तमाम पत्रकार संगठनों द्वारा इसकी निंदा की गई है। संपादक चरणजीत सिंह द्वारा कहा गया है कि भविष्य में यदि उनके जान माल का नुकसान होता है तो इसके लिए रुद्र प्रताप ही जिम्मेवार होंगे।