फतेह लाइव, रिपोर्टर।
शहर में आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जिला के एसएसपी किशोर कौशल ने खुद सड़कों पर उतर कर शहर की सुरक्षा लेने का काम शुरू कर दिया और। शनिवार को इसी क्रम में एसएसपी किशोर कौशल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर का सुरक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी मुकेश लुनायत, सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस क्रम में एसएसपी ने पूरे कोर्ट परिसर का सुरक्षा का जायजा लिया।
कोर्ट में जाने वाले सभी गेटों और अंदर जाने वाले रास्ते के साथ साथ कोर्ट परिसर में लगे सभी सीसी टीवी कैमरों की भी जांच की गई। वहीं साथ ही एसएसपी और तमाम पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से पुलिस और स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित करने के लिए भुइयांडीह के छाया नगर, पलंग मार्केट, और इलाके में पड़ने वाले बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। एसएसपी यह चाहते है कि आम लोग और पुलिस के बीच दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित हो, ताकि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।
इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने जहां कोर्ट की सुरक्षा को बारीकियों के साथ जांच गई, तो वहीं दूसरी तरफ बस्ती इलाकों में आम से बातचीत करते नजर आ रहे थे। बस्ती के लोगों को उन्होंने समझाया कि पुलिस और पब्लिक एक हो जाये तो शहर से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा और आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकेगा।