जमशेदपुर।

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान वह सोनारी में टिंकू हत्याकांड में जेल से छूटे रंजीत साव उर्फ रंजीत झा के परसुडीह स्थित आवास भी पहुंचे.

दिनभर के कार्यक्रम पर एक नजर

विधायक मंगल कालिंदी ने
पटमदा प्रखंड बेलटाँड़ चौक में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों के साथ विचार विमर्श किया.

पटमदा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोना-सोबरन धोती, साड़ी, लुंगी योजना का शुभारंभ झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी ने किया एवं लाभुको के बीच धोती, साड़ी वितरण किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टूडु, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, प्रखंड उपप्रमुख श्रीदेवी माँझी, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, समीर महतो आदि लोग उपस्थित थे.

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण गदड़ा पंचायत अंतर्गत जसकनडीह सोमा मैदान में शहीद संतोष कुंकल स्मारक समिति द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए झारखण्ड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी. कार्यक्रम में पहुँचते ही सर्वप्रथम विधायक ने शहीद संतोष कुंकल के बेदी में पुष्प अर्पित कर और उनकी मूर्ति में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की झारखण्ड डोमीसाईल आंदोलन में शहीद हुए शहिद संतोष कुंकल के बलिदान को कभी भुला नहीं जा सकता और समिति के सदस्यों को शहीद संतोष कुंकल के स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया और विजेता टीमों को पुरुष्कृत किया. प्रथम पुरुष्कार माँ दुर्गा टीम और द्वितय पुरुष्कार A.C.Milan टीम ने ग्रहण किया.

मौके पर ग्राम प्रधान राम कृष्णा सामड, दक्षिण गदरा मुखिया संजु भुमिज, मुखिया कालीदास टूडु, प्रखंड उप-प्रमुख शिवकुमार हांसदा, झामुमो नेता राकेश चक्रवर्ती, कार्तिक मछुआ, पूर्व मुखिया भीमसेन भुमिज, बेतो कुंकल, हिकिम मार्डी, विक्की शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.

साईं शीतल जल के प्रोपराइटर और समाजसेवी भाई रंजीत साव के आवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की. इस दौरान वहां पहुंचने पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ विधायक का स्वागत किया. मौके पर मीडिया प्रभारी सरबजोत भाटिया, नरेश लाल, नितीश, अभिषेक जयसवाल, राकेश चक्रवर्ती, कार्तिक मछुआ, राजेश आदि अन्य उपस्थित थे.

जमशेदपुर प्रखंड शंकरपुर कुर्मी टोला में सावन माह के शुभ अवसर पर न्यू शिव मन्दिर जूनियर क्लब द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित हुए एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली का कामना किए और कार्यक्रम का शुभारंभ किए. मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य महावीर मुर्मु, मुखिया बसंती गुप्ता, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, सोमा देवी , झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, तरुण पाल, राकेश चक्रवर्ती, कार्तिक मछुआ, अजित महतो, नितिन हांसदा, बिमल पॉल, भूपेन्द्र प्रसाद, पिंटू, अविनाश उपाध्याय, विशाल, सौरव, सूरज, कृष्णा आदि लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version