पत्रकारहित में आंदोलनरत प्रीतम भाटिया साई प्रतिमा से नवाजे गए, झरिया में हुआ प्रेस क्लब का कार्यक्रम
Dhanbad.
झरिया प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि सह मुख्य वक्ता AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम भाटिया ने कहा सरकार तक बात पहुंचाने में मेरा नहीं साई बाबा का योगदान है. वे बोले मैं 50 दिन में 4 बार शिर्डी गया और बाबा से कहा मेरी इज्जत बचा लीजिए, फिर उन्होने जो किया वह पूरे राज्य ने देखा है.भाटिया को झरिया प्रेस क्लब द्वारा साई प्रतिमा देकर वरिष्ठ पत्रकार गणेश मिश्रा और दैनिक जागरण के संपादक चंदन शर्मा ने सम्मानित किया. तब भाटिया ने कहा कि आज प्रेस क्लब ने जो बाबा की सुंदर प्रतिमा दी है वास्तविकता तो यह है कि यही बाबा का सम्मान है. वे बोले जब कोई सुनने वाला न हो तब आप हारकर उन्हीं (साई बाबा) के पास जाते हैं. हमने भी वही किया. वे बोले फोन तो 7-8 विधायक को हमने किया लेकिन सुनने वाला हमारे ही क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी हैं जिन्होंने खुलकर शून्य काल में पत्रकारहित में वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए सुरक्षा कानून, पेंशन, बीमा और आवास की मांग रखी है. यही मांग दो साल पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो ने भी सदन में रखी थी.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने होली की शुभकामनाओं के साथ कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम पत्रकारहित के विषयों में हमेशा आपके साथ हैं. वे बोली मैने हमेशा पत्रकार साथियों की पीड़ा को लेकर आवाज उठाने का काम किया है.
सम्मानित अतिथि पूर्व महापौर धनबाद चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है और आप सभी इसका आनंद लीजिए.वे बोले पत्रकार साथियों की पीड़ा और सुरक्षा के लिए कानून बनाने की जरूरत है.
ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार गणेश मिश्रा ने कहा कि हमारे साथी प्रेस क्लब और ऐसोसिएशन की ओर आश्वस्त रहे कि हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. वे बोले पत्रकार साथियों की पीड़ा के लिए लगातार आंदोलन और प्रीतम भाटिया के समर्पित भाव से तत्परता का नतीजा ही है कि सरकार को फर्जी मामलों की जांच करनी होगी. वे बोले पत्रकार साथियों को बीमा, एक्रिडेशन,आवास और सुरक्षा कानून देना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए जिसमें सत्र में मांग उठते ही बजट में पत्रकार सम्मान सुरक्षा योजना लागू हो चुकी है. यह हमारी जीत की पहली मंजिल है.
बतौर विशिष्ट अतिथि दैनिक जागरण के संपादक चंदन शर्मा ने भी प्रीतम भाटिया की मांगों का समर्थन किया और कहा कि हमें अपनी गरिमा में रहकर ही कोई काम करना होगा. वे बोले खुलकर विरोध का मतलब ही है कि आपकी नौकरी पर खतरा बढ़ सकता है.
झरिया प्रेस क्लब के सचिव और ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि बीमार रहते हुए भी भाटिया पत्रकारहित के लिए लगातार चिंतन कर रांची तक दौड़ लगा रहे हैं. वे बोले हमारी पहली जीत पीआरडी द्वारा फर्जी मामलों का हर जिले में डाटा तैयार करना और दूसरा सुरक्षा सम्मान योजना है.
कार्यक्रम में मंच संचालन बंटी जायसवाल और धन्यवाद ज्ञापन ऐसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया. मौके पर प्रेस काऊंसिल ऑफ इंडिया से सम्मानित दैनिक जागरण के पत्रकार मोहम्मद इजहार आलम, ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार नागेन्द्र कुमार, कोल्हान महासचिव अजय महतो, समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल, संजीव गुप्ता, असीम अग्रवाल सहित अन्य को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से AISMJWA के धनबाद जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, मनोज शर्मा, श्रवण प्रसाद, अभिमन्यु प्रसाद, बबन झा, गुड्डू वर्मा, जाॅन मिर्जा, हरेंद्र चौहान, करण कुमार, रोबिन दत्ता,अशोक निषाद, सुजीत कुमार,सुमित अरोड़ा, सतेंद्र चौहान, डाॅ.योगेश पंडित, पवन गुप्ता, कमलेश सिहं, अंजनी सिन्हा, सब्बीर आलम, सहित कई सदस्यों ने अहम भूमिका अदा की.
Dhanbad : देखिए, लिखिए और अन्याय हो तो खिलाफ में खुलकर बोलिए भी, हम सब साथ हैं: प्रीतम भाटिया
Related Posts
© 2024 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.