Kolkata.
यात्रियों की मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने छह महीने की अवधि के लिए प्रयोगात्मक आधार पर बामरा और बागदेही स्टेशनों पर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस बाबत गुरुवार को जोन से नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जो संबंधित स्टेशन के प्रबंधकों को मिल चुका है. अगर, इस अवधि में यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिला, तो स्थाई तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया जा सकता है.
इन ट्रेनों का किया गया ठहराव
13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 17 फरवरी से बामरा और बागदेही स्टेशनों पर रुकेगी. विपरीत दिशा में दिनांक 18 फरवरी से दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस बागदेही एवं बामरा का ठहराव करेगी.
18 फरवरी से हटिया से छूटने वाली 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस बागदेही में रुकेगी. विपरीत दिशा में दिनांक 17 फरवरी से पुरी से चलने वाली 18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस बागदेही में रुकेगी.
22839 राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 18 फरवरी से राउरकेला से छूटने वाली बामरा और बागदेही स्टेशनों पर रुकेगी. विपरीत दिशा में 18 फरवरी से भुवनेश्वर से छूटने वाली 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला एक्सप्रेस बागदेही और बामरा में रुकेगी.
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 17 फरवरी से अहमदाबाद से छूटने वाली बामरा में रुकेगी. विपरीत दिशा में दिनांक 17 फरवरी को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बामरा में रुकेगी.
17 फरवरी से पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बामरा में रुकेगी. विपरीत दिशा में 17 फरवरी से योग नगरी ऋषिकेश से छूटने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस बामरा रुकेगी.