फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































दक्षिण पूर्व रेलवे में ऊपरी स्तर पर पांच पदाधिकारियों का तबादला आदेश बुधवार 15 मई 2024 को जारी किया गया. नये आदेश में चक्रधरपुर, आद्रा व खड़गपुर में ऑपरेटिंग और कॉमर्शियल के सीनियर अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. चक्रधरपुर सीनियर डीसीएम गजराज सिंह चरण को डिप्टी सीओएम (गुडस) बनाया गया है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी को चक्रधरपुर डिवीजन का नया सीनियर डीसीएम बनाया गया है. आदित्य कुमार चौधरी इससे पहले आद्रा व खड़गपुर के सीनियर डीसीएम रह चुके हैं.
वहीं चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) विनीत कुमार गुप्ता को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया सीपीआरओ बनाया गया है. वह यहां एक साल ही रह सके. इससे पहले विनीत कुमार गुप्ता जीएम के पीए थे. वहीं आद्रा के सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) अविनाश को चक्रधरपुर डिवीजन का नया सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) बनाया गया है. वहीं डिप्टी सीओएम गुडस गार्डेनरीच सचेंद्र कुमार वर्मा को आद्रा का नया सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) बनाया गया है. एक अन्य अहम बदलाव में खड़गपुर के सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) आलोक कृष्ण को खड़गपुर में ही सीनियर डीसीएम बनाया गया है जबकि खड़गपुर सीनियर डीसीएम ओम प्रकाश चरण वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहेंगे. उधर डिप्टी सीवीओ (टी) गार्डेनरीच प्रभात प्रसाद को खड़गपुर का नया सीनियर डीओएम (को-आर्डिनेशन) बनाया गया है.