फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से पराजित कर सातवीं बार जीत दर्ज की है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है. 15 राउंड के बाद चंपाई सोरेन को कुल 118172 मत मिले हैं. वहीं गणेश महाली को 97564 मत मिले. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी प्रेम मार्डी रहे. उन्हें कुल 38565 मत मिले हैं. इस सीट पर नोटा मे 3448 मत गिरे हैं. हालांकि अभी पोस्टल बैलेट के आंकड़े नहीं आए हैं. अधिकारिक घोषणा बाकी है.

सोनाराम सिंकु जगन्नाथपुर से जीते

वहीं दूसरी ओर कोल्हान के लगभग सारी सीटों पर स्थिति साफ होती जा रही है. पश्चिम सिंहभूम सीट से जगन्नाथपुर से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा चुनाव हार गई है. उनकों कांग्रेस के वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु ने हरा दिया है. लेकिन अभी अधिकारिक घोषणा बाकि है. मझगांव से निरल पूर्ति जीत गये हैं. उन्होंने भाजपा के शशिभूषण सामद को मात दी है. इसकी भी अधिकारिक घोषणा बाकी है. चक्रधरपुर सीट से झामुमो के सुखराम उरांव फिर से जीत रहे हैं. उन्होंने निर्णायक बढ़त बना ली है. चाईबासा से मंत्री दीपक बिरुआ भी जीत रहे हैं. उनकी घोषणा भी अभी बाकी है. भाजपा की गीता बलमुचू को 37 हजार से अधिक मतों से आगे निकल चुके हैं. जितना अंतर है, उनता वोट की गिनती भी बाकि नहीं हैं. इस कारण उनकी जीत तय है. खरसावां सीट पर झामुमो के दशरथ गागराई की जीत लगभग तय है. भाजपा के सोनाराम बोदरा दूसरे नंबर पर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version