फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला विधानसभा के आदित्यपुर कृष्णापुर स्थित पैतृक गांव के बूथ संख्या 98 पर जमशेदपुर सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने सपरिवार मतदान किया. मतदान के बाद विद्युत महतो ने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के जीत का दावा किया. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इंडिया गठबंधन को अपराधियों की टोली करार दिया. उन्होंने कहा देशभर में इंडिया गठबंधन में दागी नेताओं का जमावड़ा है. इंडिया गठबंधन के अधिकतर नेता भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. कई पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन दागदार छवि वाले नेताओं को जनता नकारने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेठ माह की संग्रांद पर मंगलवार को साकची गुरुद्वारा में सजेगा दीवान  

देश को नरेंद्र मोदी जैसा बेदाग छवि वाले नेतृत्वकर्ता की जरूरत

उन्होंने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे बेदाग छवि वाले नेतृत्वकर्ता की जरूरत है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने विकास के वैसे कार्य कर दिए हैं, जो आज तक इस देश में नहीं हुआ था. कोरोना जैसे महामारी में सरकार ने देश की जनता की रखवाली की. मोदी सरकार के कार्यों की देश- विदेश में सराहना हो रही है. 10 सालों में देश में अमन-शांति कायम है. उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भी बहुमत के साथ मोदी सरकार सत्ता में वापसी करेगी. बता दें कि जमशेदपुर सीट से एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो का पैतृक गांव सिंहभूम लोकसभा सीट अंतर्गत आदित्यपुर के कृष्णापुर में है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version