• आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की टीम ने विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की दो सदस्य टीम मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र पहुंची. इस दौरान टीम का स्वागत सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में जिला प्रशासन ने किया. नीति आयोग की टीम 25 एवं 26 मार्च को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण करेगी. पहले दिन टीम ने आदित्यपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया, उसके बाद गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर महाविद्यालय में आयोजित हुआ कवयित्री सम्मेलन

टीम ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी लिया हिस्सा

नीति आयोग की टीम ने रापचा पंचायत के पिंडराबेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में भी भाग लिया. गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नीति आयोग की टीम आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण और मूल्यांकन कर रही है. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग जिले की प्रगति को मासिक डेल्टा रैंकिंग के आधार पर मापता है, जो सामाजिक और आर्थिक विषयों पर केंद्रित होती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version