- स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और मरीज सेवा को बेहतर बनाने के निर्देश
- डिजिटल एक्स-रे और एंबुलेंस सुविधा से स्वास्थ्य सेवा होगी और बेहतर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे कुचाई प्रखंड के कल्याण अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सनमत फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की. निरीक्षण में पाया गया कि अस्पताल में 50 बेड की क्षमता होने के बावजूद केवल 9 मरीज भर्ती हैं, साथ ही प्रतिदिन आने वाली ओपीडी संख्या भी अपेक्षाकृत कम है. उपायुक्त ने अस्पताल की कार्यप्रणाली में सुधार हेतु ठोस पहल करने के निर्देश दिए. उन्होंने एक्स-रे मशीन को अनुपलब्ध पाकर इसे शीघ्र चालू करने के लिए आवश्यक तकनीकी उपाय सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही बिना वैध कारण के अनुपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करने और वेतन में कटौती करने के निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : दुबई के प्रतिष्ठित फैशन मैगजीन में कवर गर्ल बनकर अनीता मजूमदार ने धनबाद का नाम किया रोशन
कुचाई अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर जोर
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को बेहतर इलाज हेतु निर्देशित किया. उन्होंने सभी चिकित्सकों और कर्मियों से मरीजों के प्रति संवेदनशील, सहयोगपूर्ण एवं मानवीय व्यवहार बनाए रखने को कहा, जिससे मरीजों की संतुष्टि और अस्पताल में उपस्थिति दोनों बढ़ सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कल्याण अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस सुविधा जल्द उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय प्रयास कर रहा है.