जमशेदपुर।
गोलमुरी निवासी एक नवजात बच्चा जन्म उपरांत कुछ बीमारी हो जाने के कारण मां का दूध पीने में असमर्थ है. इलाज़ कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ ने बच्चे को नेस्ले कंपनी का “नान प्रो ” दूध देने की सलाह दी. बच्चे का पिता ड्राइवर है व किसी तरह परिवार का लालन पोषण कर पा रहा है. माली हालत होने के कारण वे इसकी पूर्ति करने में असमर्थ थे. आधा किलो पैकेट का दाम लगभग ₹ 800 होने के कारण परिवार चिंतित था.
परिवार ने शौर्य संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा को इस वास्तुस्थिति से अवगत कराया. संस्था के सदस्यों द्वारा त्वरित पांच पैकेट परिजनों को उपलब्ध कराया गया. वहीं ईलाज हेतु भी सहयोग किया गया. परिवार ने संस्था का आभार व्यक्त किया. मौके पर जमशेदपुर के सांसद बिद्युत महतो के प्रतिनिधि व पूर्व भाजपा जिला अध्य्क्ष चंद्रशेखर मिश्रा, तेजिंदर सिंह जॉनी, अनिल अग्रवाल, बंटी सिंह, संजय शर्मा, बिनोद गुप्ता, उमेश गिरी, विकास शर्मा, गोगु घोष एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.