फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई की विभिन्न समस्याओं को नगर परिषद के पदाधिकारी से मिलकर सेवा ही लक्ष्य संस्था की ओर से एक मांग पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष मानिक मल्लिक ने किया.

ये है जुगसलाई की समस्याएं

जुगसलाई आरपी पटेल स्कूल के समीप पानी टंकी जर्जर अवस्था में है. कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जिसको लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी को अवगत कराया गया और जल्द से जल्द उसकी मरम्मत कराने की मांग की गई. साथ ही जुगसलाई के विभिन्न जगहों पर कचरा का अंबार लगा हुआ है, जल्द से जल्द सफाई कराई जाए.

जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी चापाकल को मरम्मत करा कर सुचारू रूप से चालू कराया जाए. जुगसलाई स्थित काली मंदिर से प्रदीप मिश्रा चौक तक पाइपलाइन बिछा होने के बावजूद भी अभी भी किसी घर में सप्लाई पानी नहीं पहुंचा है. उसे अविलंब मरम्मत कर सुचारू रूप से पानी शुरू कराया जाए.

जुगसलाई स्थित गर्ल्स स्कूल रोड के सामने बड़े नाला की जल्द से जल्द सफाई कराया जाए, जिससे उस क्षेत्र के लोगों को गंदगी से निजात मिले.

जुगसलाई नया बाजार स्थित हाईमास्ट लाइट को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए.

जुगसलाई गौरी शंकर रोड स्थित पटना मोहल्ले में इमामबाड़ा के पास हाईमास्ट लाइट को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए.

ये थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में दिनेश जायसवाल, नीरज, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, प्रतीक शराफ, निक्कू सिंह, मुन्ना सिंह, संजय सिंह ,गौरव घोष, राकेश दास, रौनक, आदि लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version