फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में बीते दिनों दिनदहाड़े हरिजन बस्ती निवासी शिवम घोष पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना एक पुरानी रंजिश का परिणाम है, जो पिछले आठ वर्षों से चल रही थी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कदमा लिंक रोड निवासी मनोज विभार, विशाल विभार, शास्त्रीनगर निवासी शोएब अख्तर उर्फ शिबू, मो. आसिफ, परवेज खान, राम जनम नगर निवासी सोमेश राव और टेल्को निवासी सोनू झा के रूप में की है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है, और उनके पास से घटना में प्रयुक्त तीन पिस्टल, सात गोलियां, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलपहाड़ी से लावारिस कार जब्त, तीन बकरियां बरामद

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह विवाद आठ साल पुराना है और आरोपियों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे. इन विवादों ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ी थी, जहां दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ विवादित बयान देते रहते थे. एसपी के मुताबिक, हमलावरों ने एक माह पहले से ही घटना की योजना बनाई थी. घटना के दिन, आरोपियों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी शहर छोड़ने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आसिफ को कोलकाता से गिरफ्तार किया, और बाद में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version