कोलकाता में रिज साफ्टवेयर कंसल्टेंसी में बीटेक छात्रों को मिलेगा अनुभव
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक कम्प्यूटर साइंस विभाग के सात छात्र-छात्राओं का चयन समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए किया गया है. ये सभी छात्र 2 अगस्त से 28 अगस्त तक कोलकाता स्थित रिज साफ्टवेयर कंसल्टेंसी में योगदान देंगे. यह कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य करती है. इन विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट डाटा बेस मैनेजमेंट में अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. बीटेक कम्प्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष पूजा तिवारी ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब का पांच दिवसीय समर कैंप शुरू
इंटर्नशिप प्रोग्राम से छात्रों को मिलेगा प्रैक्टिकल अनुभव
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेपी मिश्रा और कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने इन चयनित छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर प्रदान किया. इस मौके पर कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने छात्रों को इंटर्नशिप के महत्व को समझाया और कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपने कौशल को बेहतर बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को व्यावहारिक कठिनाईयों का सामना करना होगा, लेकिन इससे उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. कुलपति डॉ. जेपी मिश्रा ने छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.