फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार को सदर अस्पताल खासमहल स्थित रक्त अधिकोष में जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक स्वर्गीय निरंजन सिंह की पुण्यतिथि पर सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 86 रक्त संग्रह किया गया।
यह रक्तदान शिविर टाइगर क्लब के अध्यक्ष आज़ाद गिरी के नेतृत्व में लगाया गया था। टाइगर क्लब के सभी सदस्यों ने फोटो चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा उन्हें याद किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद , गिरिराज सेना के अध्यक्ष उमाशंकर गिरी, समाजसेवी धरम सिंह, अमित सिंह, संतोष रेड्डी, संजय संजेबीयर स्कूल के संचालक सौरभ गिरी एवं तमाम टाइगर क्लब के सदस्य उपस्थित थे।