फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अंबिका सत्संग मण्डल की ओर से माता रानी के भक्त नीरज पटेल (बंटी भाई) के द्वारा इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि किया जा रहा है. इसका आयोजन सीतारामडेरा के अम्बा भवन में किया गया है. वे विगत 27 वर्षों से चैत्र नवरात्री एवं शारदीय नवरात्री बहुत धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाते हैं.

यहां नवरात्रि पर हर दिन 16 कुंवारी कन्याओं का पूजन होता है. शाम को पालकी यात्रा निकलती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं. कुंवारी कन्याओं के पूजन के बाद उनको प्रसाद खिलाया जाता है और पढ़ाई लिखाई की सामग्री और श्रींगार की वस्तुएं भेंट स्वरूप दी जाती है.

नवरात्री पर प्रातः 5.30 बजे से मंगला आरती, स्नान, श्रृंगार, पूजन, हवन, महा आरती का आयोजन किया जाता है. बचपन से ही बंटी भाई का रुझान मां की भक्ति, पूजा, पाठ,हवन, ध्यान और भजन कीर्तन मै रहता था. बचपन से जो ज्योति उन्होंने जलाई थी वह अखंड ज्योत 27 साल से जल रही है जो माँ के सामने ज्योत के दर्शन होते हैं.

यहां शाम को तो माँ के भक्तो का इनके अम्बा भवन मै दर्शन के लिए अम्बार लगा रहता है। शाम को आरती के बाद माता की पालकी को लेकर करीब 1.5 km भ्रमण करते हुए, आदि शक्ति भवन पहुँचती है. माँ का स्वागत और पूजन कर माँ की प्रतिमा और कलश को स्थापित कर महिलाये, बच्चे, और पुरुष मिलकर माँ दुर्गा के सामने भजन और रास, गरबा करते है. यहाँ माता रानी के के दरबार दिव्य दर्शन से शांति और सुकून मिलता है, और इस पवित्र वातावरण मै माता रानी के साक्षात् होने का अहसास भी होता है. भक्ति मै शक्ति है, भक्त बंटी भाई के जीवन मै भी कई कठिनाइया आई, किन्तु हमेशा माँ पर भरोसा रखा और सफलता प्राप्त की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version