फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा नेता शिव शंकर सिंह पूरे दल बल के साथ बाइक रैली निकालकर जमशेदपुर के भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी श्री बिद्युत बरन महतो जी के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस बाइक रैली का शुभारंभ केबुल कंपनी गेट के सामने से किया गया जो आगे चलकर टिनप्लेट चौक, गोलमुरी चौक, साकची गोलचक्कर होते हुए बोधि मंदिर, साकची पहुंचा। इस दौरान ” हमारा सांसद कैसा हो – बिद्युत दा जैसा हो, अबकी बार 400 पार और भारत माता की जय का उद्घोष कार्यकर्त्ताओं द्वारा लगता रहा। बीच में, बिद्युत बरण महतो और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का फूलों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
बातचीत के क्रम में शिव शंकर सिंह ने कहा ” इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य भाजपा सांसद प्रत्याशी श्री बिद्युत बरन महतो जी को अपार जनसमर्थन देकर उनको भारी मतों से विजयी बनाकर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। निश्चय ही अबकी बार 400 का आंकड़ा पार होगा”।
इस बाइक रैली में लालचंद्र सिंह, प्रिंस, शुभम, ओम पोद्दारनिरंजन, मनजीत शाहरूख, हनी परिहार कर्मजीत सिंह कम्मे कई लोग हजारों की संख्या में सम्मिलित हुए।