• महाशिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टेल्को स्थित खड़ंगाझार में बाबा बर्फानी सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम मचाई गई. इस महोत्सव की शुरुआत पहले दिन रुद्राभिषेक के आयोजन से हुई, जिसमें समिति के श्रद्धालु और आसपास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. पूजा का आयोजन पूरे विधि-विधान से किया गया. महाशिवरात्रि महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन, गुरुवार को भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई, जो खड़ंगाझार के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों का आकर्षण बनी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कोवाली थाना प्रभारी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से महोत्सव की धूम

इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. बाबा बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष अनुपम तिवारी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन बाबा बर्फानी की पूजा-अर्चना के बाद संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव में समिति के सदस्य जैसे अभय नाथ, राजीव कुमार, संतोष घोष, नंदलाल सिंह, अमित कुमार, करनदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version