• लोगों ने की जमकर पिटाई, रात भर रस्सी बांध कर रखा, सुबह पुलिस के हवाले किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह स्थित निषाद कबाड़ी दुकान में स्थानीय लोगों और दुकान के कर्मियों ने चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा और युवक को रात भर रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई की. घटना के बाबत बताया गया कि भंडारीडीह स्थित निषाद कबाड़ी दुकान में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार चोरी की घटना हो रही थी. इसके बाद दुकान का संचालक सतर्क हो गया और कल देर रात को दुकान में छिपकर पहरेदारी कर रहा था. इसी बीच रात में चोरी करने की नियत से जैकी दास घुस गया और दुकान के संचालक और उसके अन्य साथियों ने मिलकर जैकी को रंगे हाथ पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सिख समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई लोहड़ी, आकर्षक भांगड़ा व गिद्दा ने बांधा समां

युवक को पकड़ने के बाद सबसे पहले उसकी जमकर धुनाई की गई और फिर उसे रस्सी से बांधकर रात भर रखा गया और बीच-बीच में उसके साथ मारपीट भी की गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जैकी दास को हिरासत में लेकर थाना ले आई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version