जमशेदपुर.
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विगत दिनों परसुडीह बाजार समिति क्षेत्र का दौरा किया था. उस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने विधायक को अवगत कराया था कि इन्हें दुकान खाली करने का नोटिस दिया गया है, ताकि दुकानों को तोड़कर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा सके. क्योंकि यहां की बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है. दुकानदार समिति ने विधायक से कहा की अगर नीचे की सभी दुकाने टूट गयी तो हमारी रोजी-रोटी भी बंद हो जाएगी, क्योंकि कोरोना काल में हमें पहले काफी नुकसान हुआ है.
इसलिए नीचे की दुकानों को ना तोड़ा जाए.
शनिवार को फिर विधायक मंगल कालिंदी परसुडीह बाजार समिति पंहुचे और दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जैसा यहां के दुकानदार चाहते हैं., वैसा हो. इसका मैं हर संभव प्रयास करूंगा और मैं यहां के दुकानदारों के साथ हूं. जिससे खुश होकर स्थानीय दुकानदारों ने आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी का जोरदार स्वागत किया. मौके पर विधायक ने बताया कि यहां के जर्जर भवन को लेकर दुकानदार भी चाहते हैं कि यहां के भवन की मरम्मत हो लेकिन उनकी दुकानें भी नीचे की ना टूटे जिसको लेकर के आज फिर दुकानदारों के साथ बैठक की है और उन्हें आश्वस्त किया कि पक्का दुकान मरम्मति करण के साथ-साथ फुटपाथ दुकानदार को भी सुव्यवस्थित रुप से बसाया जाएगा एवं पूरे बाजार प्रांगण को सुंदरीकरण किया जाएगा एवं शौचालय से लेकर नाली का निर्माण किया जाएगा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा.