फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख धर्मावलंबियों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव को लेकर शहर के सभी गुरुद्वारों में उत्साह का माहौल है. इस मौके पर 6 जनवरी को टेल्को गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसे लेकर सीजीपीसी जहां तैयारियों में लगी है. वहीं सभी गुरुद्वारों में भी जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. पिछले कई दिनों से प्रभात फेरी निकालकर गुरु की उस्तत का गुणगान किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पांचवें दिन की अंतिम प्रभातफेरी गोलपहाड़ी गुरुद्वारा से निकलकर खासमहल स्थित बावा इंजीनियरिंग के अमरजीत सिंह के आवास पहुंची. जहां जोरदार तरीके से परिवार द्वारा प्रभातफेरी का स्वागत किया गया और संगत के दर्शन किये गए. यहां शबद कीर्तन का दौर चला. अरदास बाद संगत के बीच चाय नाश्ता की सेवा की गई.
प्रभातफेरी के वापस गुरुद्वारा आने पर यहां सिख नौजवान सभा के बैनर तले निशान साहेब का चोला बदलने की सेवा की गई. बारीडीह सिख नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी ने गोलपहाड़ी के अलावा बर्मामाइंस गुरुद्वारा में भी यह सेवा निभाई. इस दौरान काफी संगत उपस्थित रही. गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के निमित्त शुक्रवार को श्री अखंड पाठ प्रारम्भ किया गया है
. रविवार को भोग उपरांत विशेष कीर्तन दरबार सजाया जायेगा. इसी दिन प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा और अगले दिन छह जनवरी को संगत समय से नगर कीर्तन में भाग लेगी. उन्होंने कहा कि संगत की मांग पर ऐसा पहली बार हो रहा है कि नगर कीर्तन के एक दिन पहले प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. यह प्रयास सफल हुआ तो आगे से यही प्रथा चलाई जाएगी. इससे संगत को काफी सहूलियत होगी.
प्रभातफेरी में सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, त्रिपता कौर, मंजीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, सोनी कौर, जसविंदर कौर, गुरमीत कौर स्वीटी, प्रधान लखविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह, रंजीत सिंह मथारू, जितेंद्र सिंह ज़िन्दगी बग्गे सिंह, चरणजीत सिंह, तरण, बॉबी, अमन आदि शामिल हुए.