- शिवभक्तों के लिए विशेष रूप से की गई आकर्षक सजावट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति, भालूबासा, जमशेदपुर द्वारा इस महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर को आकर्षक बल्बों से सजाया जा रहा है और बाबा भोलेनाथ का फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल के अनुसार, रूद्राभिषेक का कार्य संरक्षक गुरुव साहू के द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा. कार्यक्रम में विशेष रूप से भजनों की अमृत वर्षा के लिए श्री वेदप्रकाश उपाध्याय को आमंत्रित किया गया है. सांध्य समय महाआरती के बाद खीर का प्रसाद बाबा को अर्पित कर भक्तों में वितरित किया जाएगा. उपाध्यक्ष कमलेश साहू और सचिव हरिशंकर पंडित सहित मंदिर समिति के सभी सदस्य कार्यक्रम की सफलतापूर्वक व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Devghar : महाशिवरात्रि की तैयारी के लिए बाबा धाम देवघर में सजावट और लाइटिंग की धूम
भारतीय सनातन संस्कृति को प्रसारित करने हेतु मंदिर समिति ने बच्चों के लिए “शिव बनो प्रतियोगिता” का आयोजन किया है. इस प्रतियोगिता में 5 से 12 वर्ष आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं, और चयनित बच्चों को उचित सम्मान भी दिया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास का आगमन होगा. श्री दास के कार्यक्रम में उपस्थित रहने से आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी. समिति ने सभी सम्मानित नागरिकों से विनम्र निवेदन किया है कि वे इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हों जो 26 फरवरी को संध्या 6 बजे से शुरू होगा और महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर ईश्वरीय कृपा प्राप्त करें.