फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर गुरुद्वारा में सिख नौजवान सभा ने बाबा जीवन सिंह का 364वां जन्म दिवस श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर नौजवान सभा की टीम ने रहिरास साहेब का पाठ और कीर्तन सोहिला किया. विशेष कीर्तन दरबार में संगत ने गुरु के उपदेशों का आनंद लिया. इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह रौशन, सिख स्त्री सत्संग सभा गीता कौर की पूरी टीम मौजूद रही.
इस मौके पर नामदाबस्ती नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह, बर्मामाइंस नौजवान सभा के प्रधान मंजीत सिंह, बारिडीह सभा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी आदि को सरोपा देकर सम्मानित किया गया. सभी ने एक स्वर में युवा पीढ़ी को गुरु घर से जोड़ने का वचन लिया. साथ ही अगला जन्मदिहाड़ा बड़े पैमाने पर करने के लिए अरदास की. पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन भगत सिंह फैन्स क्लब के प्रधान करमजीत सिंह कम्मे ने किया.
आयोजन को सफल बनाने में रवि सिंह, हीरा सिंह, कृपाल सिंह, छोटू सिंह, गुलाब सिंह, सोनू सिंह, बाबू सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई.


