फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स सिख फेडरेशन ने विश्व की राजनैतिक एवं धार्मिक लीडरशिप को ज़ोरदार अपील की है, कि इन गतिविधियों ने विश्वस्तर पर सिखों की सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए फ़ाइव आईज के आरोपों को ध्यान में लाते हुए हस्तक्षेप करे. फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर एवं फेडरेशन के प्रमुख सलाहकार इंदर सिंह इंदर ने कहा कि दुनिया भर के सिखो को किसी से प्रमाण पत्र लेने की ज़रूरत नहीं है. देश की स्वतंत्रता, रक्षा एवं गलोबल फ़ूड एक्सपोर्टर में परिवर्तन में सिखो के योगदान को अच्छी तरह से दस्तावेज़ी रूप में पेश किया गया है. चाहे 1947 का बँटवारा हो, जिसमें सिखो को बहुत दुख झेलने पड़े थे।

हर भारतीय सिख को अपने वतन लौटने का हक़ है. कोई भी नियम या अधिकार उनको आने से नहीं रोक सकता। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि पंजाब से हर चार में से एक परिवार विदेश में है। सिखो और भारतियों को हमारे लिए यह एक ग़ैर विवादित समझ बनाने के लिये ज़रूरी है, की किसी भी सिख को कभी भी पंजाब आने से नहीं रोका जाना चाहिए। हमे विश्वभर में अपने भाईचारे की सुरक्षा एवं सम्मान को यक़ीनी बनाये जाने के लिए आगे आकर कार्य करने होंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version