फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता सतनाम सिंह गम्भीर को निर्देश दिया था कि वह जिलावार बताएं कि कितने पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है? कोर्ट ने मुआवजा नहीं मिलने वाले पीड़ितों की सूची को प्रस्तुत करने का निर्देश प्रार्थी सतनाम सिंह गंभीर को दिया था.

आज गुरुवार रामगढ़ बरकुंडा के पीड़ित परिवार के हरजीत सिंह धामी, हज़ारीबाग, रामगढ़ व बरकुंडा के 12 पीड़ितो की सूची लेकर जमशेदपुर पहुंचे और ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष एवं याचिकाकर्ता सतनाम सिंह गंभीर को पीड़ितों की सूची सौंपी.

जिन्हें अब तक 1984 सिख दंगा में आर्थिक नुक़सान हुआ था, जिनको अब तक मुआवज़ा नहीं मिला है? ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि एक भी पीड़ित परिवार मुआवज़े से वंचित ना रहे.

ज्ञात हो कि सतनाम सिंह गंभीर लगातार सिख पीड़ितो को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि दंगों के 40 वर्ष बाद भी इंसाफ ना मिलना काफी पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष अंतिम पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा. इस दौरान इंदरजीत सिंह पनेसर भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version