• सीपीएम ने झामुमो, कांग्रेस और राजद से की बातचीत, 8 जुलाई को रणनीतिक बैठक का निर्णय
  • राजनीतिक समर्थन से मजबूत हुआ हड़ताल का आधार, 8 जुलाई की बैठक पर टिकी नजरें

फतेह लाइव, रिपोर्टर

9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों की सक्रियता तेज हो गई है. चार लेबर कोड और श्रमिकों की 17 सूत्री मांगों के खिलाफ इस हड़ताल का सीपीएम, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने एकजुट होकर समर्थन किया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए 8 जुलाई को झामुमो सिंदरी कार्यालय में रणनीतिक बैठक बुलाई गई है. सीपीएम के विकास कुमार ठाकुर और गौतम प्रसाद ने झामुमो के नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार और राजद के सुरेश राउत से मुलाकात कर साझा रणनीति तैयार करने पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : Giridih : भण्डारीडीह अखाड़ा में दिखा करतब का जलवा, युवतियों ने भी बढ़ाया कार्यक्रम का उत्साह

हड़ताल से पहले विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक 8 जुलाई को, सिंदरी में होगा फैसला

इसी क्रम में 7 जुलाई को चासनाला कोलियरी स्थित सेल कोलियरी डिवीजन में BCKU के बैनर तले एक सभा आयोजित की गई. इस सभा में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो, सचिव कार्तिक ओझा, चंद्रनाथ घोष समेत दर्जनों नेता और सैकड़ों मजदूर शामिल हुए. सभा में मजदूरों ने हड़ताल को समर्थन देते हुए चार लेबर कोड वापस लेने, असंगठित मजदूरों का न्यूनतम वेतन ₹26000 करने, ₹9000 मासिक पेंशन देने और एचपीसी लागू करने की मांग की. सभा में केंद्र सरकार और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में प्रखण्ड व मण्डल अध्यक्षों की हुई नियुक्ति 

चासनाला में मजदूरों ने बुलंद की आवाज़, हड़ताल को बताया मज़दूर हित का संघर्ष

9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को लेकर अब सिंदरी क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन बनता जा रहा है. राजनीतिक दलों और ट्रेड यूनियनों की एकता ने इस हड़ताल को एक बड़ा स्वरूप देने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. अब सभी निगाहें 8 जुलाई को होने वाली संयुक्त बैठक पर टिकी हैं, जहां से आगामी रणनीति का निर्धारण होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version