फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद के सिंदरी चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद ढुल्लू महतो के आवास पर जाकर रविवार को मुलाकात की। इस दौरान सिंदरी बाजार में निगम के बाजार में आवंटित दुकानों के ऊपर बकाया भाड़े के ऊपर 10 परसेंट की पेनल्टी लगाए जाने के कारण उत्पन्न हुई समस्या के निदान की मांग की गई. चैंबर के दीपक कुमार दीपू कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. सांसद से मिलकर सब समस्या से अवगत कराया गया।
यह भी पढ़े : Ranchi Divison : आरपीएफ हटिया ने स्टेशन से 39 हजार की अंग्रेजी शराब की ज़ब्त
इस पर सांसद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धनबाद के नगर आयुक्त से मोबाइल पर बात की और उन्होंने अभिलंब 10% की पेनल्टी को न लगाने का आग्रह किया। साथ ही ये कहा कि छोटा व्यवसाय करने वाले व्यवसाई हैं। इस बार इनको पेनल्टी से मुक्त किया जाए। वह सभी अपने भाड़े को रेगुलराइज कर देंगे। नगर आयुक्त ने अपने इस आदेश पर पुनः विचार करने की स्वीकृति प्रदान की।
इसके बाद सिंदरी चेंबर इन सभी आवंटित दुकानदारों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा बकाया भाड़े का भुगतान कैंप में अविलंब करके अपने भाड़े को रेगुलराइज करें। इस प्रतिनिधिमंडल में सिंदरी चेंबर के सचिव संजय प्रसाद, सह सचिव राकेश सोनी, भारत गोसाई, रिंकू शर्मा भी उपस्थित थे।