फतेह लाइव रिपोर्टर
संप्रदायिक-कॉरर्पोरेट गठजोड़ की लूट और नफरती मुहिम के खिलाफ और एक बेहतर झारखंड के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का तीन दिवसीय झारखंड राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी तक एटीसी नामकुम रांची में होगा. सम्मेलन में पूरे राज्य के 24 जिलों से निर्वाचित 75 महिला सहित 350 प्रतिनिधि शामिल होंगे. धनबाद जिला से जिला सम्मेलन में निर्वाचित 16 प्रतिनिधि जिला सचिव संतोष घोष के नेतृत्व में सम्मेलन में शामिल होंगे. जिसमें चार प्रतिनिधि सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी से सचिव विकास कुमार ठाकुर, संतोष महतो, गौतम प्रसाद एवं रानी मिश्रा शामिल हैं. यह जानकारी सीपीआई(एम) धनबाद जिला कमेटी सदस्य गौतम प्रसाद ने दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : को-ऑपरेटिव कॉलेज के पास BJYM ने चलाया सदस्यता अभियान
उन्होंने कहा सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड सीताराम यचूरी नगर, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य सभागार, शाहिद कामरेड सुभाष मुंडा मंच, दिवंगत साथियों के सम्मान में रखा गया है. 9 जनवरी को खुला सत्र का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य वक्ता पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य झारखंड प्रभारी कामरेड वृंदा करात, पूर्व सांसद पोलिट ब्यूरो सदस्य डॉक्टर रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष जाने-माने साहित्यकार रणेन्र्द होंगे. उन्होंने कहा अगले तीन दिनों तक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राज्य की मेहनतकश जनता के ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार विमर्श कर आने वाले 3 सालों के लिए संघर्षों का रूपरेखा तैयार करेगा.