फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज गेट के पास भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुल 500 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली. कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. इस कार्यक्र में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पोटका से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी मीरा मुंडा, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिला सदस्यता प्रभारी डॉ. राजीव कुमार, नीरज सिंह और बबुआ सिंह, BJYM जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, जिला प्रभारी सुजीत वर्मा, राजपति देवी, अखिल सिंह, मुन्ना सिंह, अभिषेक डे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस सदस्यता अभियान के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा वर्ग को भाजपा के विचारधारा और योजनाओं से जोड़ना है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांडेय के मंटू मुर्मू नई दिल्ली में आयोजित भारत मंडपम कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
BJYM जिला अध्यक्ष नीतीश कुशवाहा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि देश को सशक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा.” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर योगदान दिया. अंत में अतिथियों ने युवाओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी और उन्हें पार्टी के सिद्धांतों पर काम करने के लिए प्रेरित किया.