फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुवार को जयहिंद मोड़ स्थित कार्यलय से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने गाजे बाजे के साथ पदयात्रा की शुरुआत की. पदयात्रा की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी सदस्य अशोक सिंह व झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिह ने किया. पदयात्रा चुनावी कार्यलय से शुरू होकर शहरपुरा मार्केट होते हुए के ऑन, जे टाइप, आईएम टाइप, आरएमएल कॉलोनी होते हुए रांगामट्टी पानी टंकी से पुनः कार्यलय में सम्मपन हुई.

इसे भी पढ़ें : Sindri : बीआईटी सिंदरी का तीन दिवसीय प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम 15 नवंबर से

कांग्रेस नेता अशोक सिंह व झामुमो नेता मुकेश सिह ने संजुक्त रूप से कहा कि इंडिया गठबंधन के माले उमीदवार चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो शिक्षित, कर्मठ व ईमानदार हैं. शिक्षक की सरकारी नोकरी छोड़ कर जनता के लिए चुनावी दंगल में उतरे हैं. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और चुनाव हमलोग जीत रहे हैं. इस मौके पर अशोक सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप मिश्रा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राहुल राज, सुखदेव हांसदा, विदेशी सिंह, सत्यदेव सिंह, कामरान अखर, राजू पाण्डेय,  पूणेंदु सिह, राज बिहारी यादव, बाबू राजा समेत सैकड़ों लोगों ने पद यात्रा में भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version