फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के महाप्रबंधक गौतम माजी को एक महत्वपूर्ण मांग-पत्र सौंपा गया. इस पत्र में सिंदरी क्षेत्र के विस्थापितों और स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग की गई है. झामुमो नेता परशुराम सिंह द्वारा दी गई इस ज्ञापन में कहा गया है कि एचयूआरएल प्लांट के चालू होने के बावजूद स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला है और न ही उन्हें उनका हक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें Musabani : उद्यम पंजीकरण हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन

क्षेत्र के विस्थापितों और महिलाओं के लिए रोजगार में हिस्सेदारी की मांग

झामुमो ने इस मुद्दे पर सिंदरी नगर समिति के साथ तीन दिनों के भीतर वार्ता करने की मांग की है. ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें उठाई गई हैं, जिसमें एचयूआरएल प्लांट में 90% रोजगार स्थानीय विस्थापितों और ग्रामीणों को देने की और महिलाओं के लिए 50% रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version